MP Cooperative Society Jr. Salesman Next Process After Merit List And Result 2018-2019-2020
मध्यप्रदेश सहकारी समितियों मे कनिष्क संविदा विक्रेता के पदों पर मेरीट लिस्ट आने के बाद आगे की क्या प्रक्रिया होगी।
मेरी बात समझिये mponline किसी भी अभ्यर्थी का रिकॉर्ड सत्यापन नही करता वो सिर्फ अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म में दी गयी जानकारी के अनुसार मेरिट तैयार करते है, ओर रिकॉर्ड सत्यापन के पूर्व आपके शिकायत का कोई औचित्य नही है क्योंकि ये चयन सूची प्रावधिक है। अंतिम नही। ऐसे अभ्यर्थी जो गलत जानकारी भरे है फॉर्म में। वो सब सत्यापन में बाहर हो जायगे।
रिकॉर्ड सत्यापन जिला कलेक्टर के निर्देशन में होगा। जब रिकॉर्ड सत्यापन होगा तब आप लोग अपनी आपत्ति अपने जिले के कलेक्टर ओर संबंधी सहकारी समिति में लगा कर पावती ले ले। वो जांच करने के बाद ही नियुक्ति देगे यदि जांच किये बिना उन्हें नियुक्ति दी जाती है और आपको लगता है कि आपकी शिकायत सही है तो कोर्ट से आपको इंसाफ मिलेगा।
वेसे मेरा मानना है रिकॉर्ड सत्यापन के वक्त ऐसे लोग बाहर हो जायेगे।
बहुत से लोग नियम को अच्छे से पढ़े बिना ही फॉर्म डाल दिये। इसलिए ऐसी स्थिति निर्मित हुई है परेसान न हो सब ठीक हो जायेगा। ओर इसका निराकरण mp ऑनलाइन से नही होगा क्योंकि उनका काम रिकॉर्ड सत्यापन करना नही है किसका सही ह किसका गलत कोन किस गावँ का निवासी है या नही ये सब रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के वक्त देखा जायेगा।
अब यदि आप सब लोग बिना मतलब का हल्ला मचाएंगे अभी से यहाँ वहाँ नेता मंत्री मीडिया में तो भर्ती रुक जायगी वेसे भी 2 साल बाद रिजल्ट आया है। एक बार और लटकी तो फिर पता नही कब होगा।
विवेक से काम ले चयन सूची में नाम होने का मतलब ये नही की उन्ही का हो गया। अभी मुख्य कार्य रिकॉर्ड सत्यापन बाकी है।
मध्यप्रदेश सहकारी समितियों मे कनिष्क संविदा विक्रेता का रिजलट और मेरिट लिस्ट देखें 👈
पहली और आखिरी बात अभी जिनका चयन सूची में नाम है उनको नौकरी मिले ये जरूरी नही । सत्यापन में अंदर वाला बाहर ओर बाहर वाला अंदर हो सकता है। जितने भी फ़र्ज़ी , दूसरे क्षेत्र, या किसी भी प्रकार से अपात्र है वो बाहर हो जायेगे।
कुछ लोगो को समस्या है कि मेरा 10th का जोड़ा 12Th से नम्बरिंग होना था तो बता दु जिनका अनुसूचित क्षेत्र है है मतलब आदिम जाति उनका 10वी आधार पर ही होगा बाकी का 12वी आधार पर। सब कुछ नियम से होगा न कि आपके सुविधा अनुसार। धैर्य बना के रखे सत्यापन के बाद आपकी कोई शिकायत नही रह जायेगी। जहा सत्यापन कर्ता कोई गड़बड़ करे उनके खिलाफ शिकायत कर दे। लेकिन अभी शांति बनाए रखे।
मप्र जूनियर सेल्समैन की मैरिट सूची आते ही बहुत सारे लोगो को बहुत सी समस्याएं है, उनके समस्याओ को दूर करने के एक लंबी पोस्ट लिख रहा हूँ।
1- जो चयन सूची आयी है ये प्रावधिक है अंतिम नही। रिकार्ड सत्यापन के समय अपात्र अभ्यर्थी बाहर हो जायेगे। अभी से परेसान होने की जरूरत नही। mpऑनलाइन किसी का रिकॉर्ड चेक नही करती अभ्यर्थी द्वारा जो जानकारी फॉर्म भरते समय दी जाती है उसी के आधार पर सूची बनाती है। कोन किस गांव का है, किसका डिप्लोमा डिग्री सही है या गलत है ये सब वेरिफिकेशन के समय देखा जायेगा।
2- कुछ लोगो की समस्या है कि मेरा 10वी का अंक जुड़ा 12 वी का जुड़ना था तो ऐसे लोगो को बता दू की आपके हिसाब से चयन नही होगा नियम के अनुसार चयन होगा। जो समिति अनुसूचित क्षेत्र में आते है अर्थात जिन समितियों का नाम आदिम जाति से शुरू है वहाँ 10वी का अंक जुड़ेगा। शेष समिति में 12 वी का अंक जुड़ेगा। पहले अपने समिति का नाम देखे फिर हल्ला करे।
3- अंक विभाजन को समझ ले 10वी/ 12वी - 100 पूर्णांक
कंप्यूटर डिप्लोमा( एक वर्षीय/ 6 माह का)- 15 पूर्णाक
कंप्यूटर विषय के साथ स्नातक- 25 पूर्णांक
बीकॉम- 10 पूर्णांक
कुल योग - 150पूर्णांक
4- 25 नंबर डिग्री का उसी को मिलेगा जिसने स्नातक में कंप्यूटर विषय पढ़ी हो जैसे- bca, bcom computer, bsc(Cs/IT/st), BE।
जिन्होंने फॉर्म में गलत टिक करके 25 नंबर लिया है वो वेरिफिकेशन में बाहर हो जायेगा। प्लेन B.A, bsc , वालो को 25 अंक नही मिलेगा। यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसा है कि उसको 25 नंबर मिला है जबकि स्नातक में कम्युटर विषय नही है तो आप परेसान न हो वो वेरिफिकेशन में बाहर हो जायेगा।
5- जिनके पास कंप्यूटर में डिग्री ओर डिप्लोमा दोनो है उनको 25+15 मिलेगा। यदि कोई गलत जानकारी आवेदन में देकर नंबर लिया है वो बाहर हो जायेगा।
6-ITI copa वालो को 15 डिप्लोमा का नंबर मिलने का नियम है यदि उन्होंने आवेदन करते समय लगाया है।
7- कुछ लोगो की समस्या है कि हमारे यहा दूसरे क्षेत्र के व्यक्ति का नाम है तो आपको बता दू बहुत से लोग बिना नियम को अच्छे से पढ़े फॉर्म भर देते है। एक समिति के अंतर्गत 5-7 गांव आते है यदि वह अभ्यर्थी समिति के अंतर्गत आने वाले गांव का नही है तो वो वेरिफिकेशन में बाहर होगा।
8- रिकॉर्ड सत्यापन जिला कलेक्टर के निर्देशन में होगा यदि आपको लगता है कि रिकॉर्ड सत्यापन सही नही किया गया किसी अपात्र को नियुक्ति दी जा रही तो आप समिति ओर कलेक्टर में दावा आपत्ति लगा कर पावती ले और कोर्ट में केस कर दे।
9- कुछ लोगो की समस्या ये है कि बीकॉम वालो को 25 मिला तो बता दू जिनका बीकॉम कंप्यूटर है उनको 25 मिलेगा साथ ही बीकॉम का भी 10% अंक मिलेगा यदि प्लेन बीकॉम है तो सिर्फ 10% अंक मिलेगा 25 नही।
10- जो लोग फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देकर नंबर लिए है वो सब वेरिफिकेशन में बाहर हो जायेगे। mp ऑनलाइन ने अपना काम किया है मुख्य काम वेरिफिकेशन है।
11- अभी से भर्ती गलत है ये कहना बेवकूफी है क्योंकि अभी तो मुख्य काम हुआ ही नही। आपको वेरिफिकेशन के बाद यदि कही गलत लगता है तब बोले तो ठीक रहेगा।
12- कुछ लोगो की समस्या है कि मेरे पास भी ये डिग्री है डिप्लोमा है लेकिन फॉर्म में नही भरा था तो अब कुछ नही हो सकता।
13- कुछ लोग जिनका चयन नही हुआ अब बोल रहे परीक्षा होना चाहिए तो बता दु फॉर्म भरते समय कहा थे अब कुछ नही हो सकता ।
14- जिनका चयन नही हुआ वो निरास न हो ये कोई सरकारी नौकरी नही है। तैयारी करे अभी भविष्य में बहुत अवसर आएंगे। फालतू हल्ला मचा कर इस मानसिकता का परिचय न दे कि मेरा नही हुआ तो किसी का न हो।
15- उपरोक्त बातो को ओर रूल बुक को जो अच्छे से समझ लेगा उसको नही लगेगा कि कुछ गड़बड़ हुआ है।
16- इसको पढ़ने के बाद भी जिनकी समस्या दूर न हो उनके लिए🙏 नमस्कार।
Kya bsc computer mannya hoga degrees me
ReplyDelete